दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने CAA का किया विरोध, बताया वोट बैंक की राजनीति

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने CAA का किया विरोध, बताया वोट बैंक की राजनीति

देशभर में CAA लागू हो गया है। इस कदम को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। दिल्ली सीएम ने कहा कि ये CAA आखिर है क्या।

केंद्र सरकार का कहना है कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यक अगर भारत की नागरिकता लेना चाहे तो उनको दे दी जाएगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसका मतलब तो यह है कि बड़ी संख्या में इन देशों से अल्पसंख्यकों को लाया जाएगा और उनको रोजगार दिए जाएंगे। उनके लिए घर बनाए जाएंगे और उनको यहां बसाया जाएगा, ये तो अजीब बात है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार हमारे बच्चों को रोजगार नहीं दे पा रही। लेकिन पाकिस्तान से उनके बच्चों को लाकर रोजगार देना चाहती है। भारत में ढेरों लोग बेघर हैं, लेकिन बीजेपी पाकिस्तान से लोगों को लाकर यहां बसाना चाहती है।