दिल्ली: CM केजरीवाल और LG वी के सक्सेना ने 350 नई Electric बसों को दिखाई हरी झंडी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार तरह-तरह के कदम उठा रही है इसी कड़ी में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिल्ली की सड़कों पर 350 नई इलेक्ट्रिक बसों को उतारा है ताकि वायु प्रदुषण का असर दिल्ली वालों पर ना पड़े।

राजधानी के लोगों को वायु प्रदूषण से बचाने के लिए और लोगों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने इन नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।

इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आज 350 बसों को हरी झंडी दिखाई गई है, अब दिल्ली में 1,650 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं इसी के साथ ही दिल्ली अब देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों वाला शहर बन गया है’