Delhi: जगदीश टाइटलर पर CBI ने दायर की चार्जशीट, 1984 सिख विरोधी दंगे का है मामला

1984 के सिख विरोधी दंगों पुल बंगश गुरुद्वारा आग मामले में जगदीश टाइटलर की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। CBI ने कांग्रेस के दिग्गज नेता के खिलाफ दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।

आपको बता दें कि, साल 2005 में मामला दर्ज हुआ था। दिल्ली की आजाद मार्किट में पुल बंगश गुरुद्वारा में भीड़ ने आग लगा दी थी जिसमे 3 लोगों की मौत हो गई थी। जगदीश टाइटलर पर आरोप लगे कि उन्होंने भीड़ को भड़काया था।

बता दें कि, सिख विरोधी दंगे मामले में जांच के लिए जस्टिस नानावती कमीशन ऑफ इन्क्वारी का गठन किया गया और तत्कालीन गृहमंत्रालय ने जगदीश टाइटलर और अन्य के खिलाफ CBI को जांच करने के आदेश दिए थे।

आपको जानकारी देते हुए बता दें कि, CBI ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के खिलाफ सेक्शन 147,148,149,153(ए), 188 आईपीसी और 109, 302, 295 और 436 समेत कई धाराओं में चार्जशीट दाखिल की है।