G7 Summit Japan: यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच जापान पहुंचे राष्ट्रपति जेलेंस्की, पीएम मोदी और वोलोदिमीर जेलेंस्की पहली बार मिले

जापान के हिरोशिमा में इस समय जी-7 देशों का शिखर सम्मेलन चल रहा है। बताए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 देशों की यात्रा के पहले चरण में जापान पहुंचे हैं और इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कई देशो के राष्ट्रपति से भी मुलाकात की है। वहीं इस मीटिंग में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को गले लगाया। बताए आपको जापान में चल रहे शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी का जापानी प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि वैश्विक चुनौतियों से निपटने में जी-7 और जी-20 देशों में सहयोग की भूमिका महत्वपूर्ण है।

वहीं राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने जापान पहुंचने पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि यूक्रेन के भागीदारों और दोस्तों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें होंगी। इसी बीच हिरोशिमा में पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच द्विपक्षीय वार्ता शनिवार को हुई। पीएम मोदी और जेलेंस्की की पिछले साल फरवरी में शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पहली मुलाकात होगी।