Delhi Blast केस में बड़ा खुलासा, आतंकी दानिश के फोन से साजिशों की खुली पोल
दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच में आतंकी दानिश के फोन से कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। जांच एजेंसियों ने उसके डिलीट किए गए फोटो, वीडियो और ऐप डेटा को रिकवर किया, जिससे पता चला कि वह ड्रोन तकनीक और हथियारों पर लंबे समय से काम कर रहा था।
दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच में आतंकी दानिश के फोन से कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। जांच एजेंसियों ने उसके डिलीट किए गए फोटो, वीडियो और ऐप डेटा को रिकवर किया, जिससे पता चला कि वह ड्रोन तकनीक और हथियारों पर लंबे समय से काम कर रहा था। सूत्रों के अनुसार, दानिश का मकसद ऐसा हल्का ड्रोन तैयार करना था, जो 25 किलोमीटर तक उड़ान भर सके और विस्फोटक लेकर वार कर सके।
फोन से बरामद हुए दर्जनों फोटो
जांच के दौरान दानिश के फोन से दर्जनों ड्रोन की तस्वीरें मिली हैं। इनमें कुछ ड्रोन हमास जैसे आतंकी संगठनों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले डिजाइन से मिलते-जुलते हैं। यह भी सामने आया कि दानिश ने इन तकनीकों को ऑनलाइन वीडियो और ऐप्स के जरिए सीखा था। इसके अलावा फोन में रॉकेट लॉन्चर और ड्रोन में विस्फोटक लगाने के वीडियो भी मिले हैं। इन वीडियो में ड्रोन को मॉडिफाई करने और हथियार लोड करने के तरीके बताए गए हैं।
NIA कर रही जांच
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि दानिश को यह सामग्री एक विशेष एन्क्रिप्टेड ऐप के जरिए भेजी जाती थी। इस ऐप में कई विदेशी नंबरों के संपर्क मिले हैं। अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) इन नंबरों और संभावित विदेशी लिंक की जांच कर रही है। एजेंसियों को शक है कि दानिश का नेटवर्क विदेश में बैठे आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ हो सकता है।
उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में NIA की छापेमारी
दिल्ली ब्लास्ट केस से जुड़े सुरागों के आधार पर NIA ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में कई ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। NIA के बयान के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के शोपियां, कुलगाम, पुलवामा और अवंतीपोरा जिलों में आठ स्थानों, जबकि लखनऊ में एक स्थान पर छापे मारे गए। छापेमारी के दौरान एजेंसी ने डिजिटल उपकरण और संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं।
किसी बड़ी साजिश की तैयारी में था दानिश
जांच एजेंसियों का मानना है कि दानिश ड्रोन टेक्नोलॉजी में काफी प्रशिक्षित हो चुका था और किसी बड़ी आतंकी वारदात की तैयारी में था। उसके नेटवर्क और विदेशी संपर्कों की पहचान के लिए तकनीकी व डिजिटल विश्लेषण जारी है।
What's Your Reaction?