दिल्ली ब्लास्ट मामले में नया खुलासा पठानकोट से एक और डॉक्टर गिरफ्तार
बीते सोमवार को दिल्ली में लाल किला के पास हुए ब्लास्ट में एक नया खुलासा हुआ है। जिसमें अल फलाह विश्वविद्यालय में काम कर चुके एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान डॉ. रईस अहमद भट्ट के नाम से हुई है।
दिल्ली ब्लास्ट में एक नया सनसनीखेज खुलासा हुआ है, जिसने सभी को चौंका दिया है। अल फलाह विश्वविद्यालय में काम कर चुके डॉ. रईस अहमद भट्ट को गिरफ्तार किया है, जिसका संबंध मुख्य आरोपी से डॉक्टर उमर से है।
पठानकोट से डॉक्टर गिरफ्तार
बता दें कि पठानकोट के मामून कैंट से डॉक्टर रईस अहमद भट्ट को गिरफ्तार किया गया है। डाॅक्टर भट्ट की उम्र करीब 45 वर्ष है और पिछले तीन सालों से व्हाइट मेडिकल कॉलेज में बतौर सर्जन काम कर रहा था। व्हाइट मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक स्वर्ण सलारिया ने कहा कि डॉक्टर भट्ट को देर रात अज्ञात एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया गया।
जांच एजेंसी जुटा रही पूर्व स्टाफ की जानकारी
अल-फलाह यूनिवर्सिटी शक के घेरे में आने के बाद जांच एजेंसी यहां पूर्व में काम कर चुके सभी स्टाफ के बारे में जानकारी जुटा रही है। जिसमें एजेंसी यह पता लगा रही है कि कौन-कौन सा स्टाफ यहां पहले काम कर चुका है। इसके अलावा वे लोग किन कारणों से अल-फलाह यूनिवर्सिटी को छोड़े और उन सभी लोगों के नाम, निवास स्थान और मोबाइल नंबर की जानकारी जुटा रही है।
What's Your Reaction?