Delhi AQI: दिल्ली में प्रदूषण का हाई अलर्ट, विजिबिलिटी भी हुई कम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। कल की तुलना में आज हवा ज्यादा खराब है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अब गंभीर श्रेणी तक पहुंच गया है। वहीं, सुबह-सुबह अब कोहरे का भी असर देखने को मिल रहा है जिस कारण विजिबिलिटी का लेवल भी कम हो गया है।

राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाका मुंडका रहा जबकि दूसरे नंबर पर आनंद विहार है। वहीं, राजधानी में वायु गुणवत्ता बेहर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर के मुताबिक बुधर सुबह एक्यूआई 343 तक पहुंच गया।

बता दें कि, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी 15 नवंबर तक सबसे अधिक प्रदूषित रहता है। ये रिपोर्ट 2018 से 2022 तक के डेटा के आधार पर तैयार की गई है।