Delhi Air Pollution: दिल्ली में ‘AQI’ खराब श्रेणी में दर्ज, Odd-Even नियम लागू होने के आसार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता अभी भी अति गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है। दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शुक्रवार सुबह सात बजे 437 रहा।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़कर शुक्रवार को ‘गंभीर’ से अति ‘गंभीर श्रेणी’ की कगार पर पहुंच गई। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी में सम-विषम (Odd-Even) योजना लागू की जा सकती है।

गौरतलब हो कि इस सप्ताह के प्रारंभ में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि यदि एक्यूआई 450 के पार चला जाता है तो सम-विषम योजना को लागू किया जा सकता है। वर्ष 2016 से यह योजना चार बार लागू की जा चुकी है। पिछली बार 2019 में यह योजना लागू की गयी थी।