Delhi: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की गिरिराज सिंह से मुलाकात, हिमाचल प्रदेश में आई आपदा पर की चर्चा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकत की. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि, हिमाचल प्रदेश में आपदा पीड़ितों के लिए केंद्र सरकार 6 हजार घर बनाएगी. पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है.

इसके लिए अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात कर मंजूरी देने के लिए आभार जताया. अनुराग ठाकुर ने बताया कि हाल ही में पांच हजार घरों को मंजूरी मिली थी. इस आपदा में केंद्र से अब तक कुल ग्यारह हजार घर मंजूर हो चुके हैं.

उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार केंद्र हिमाचल की हरसंभव सहायता कर रहा है. हिमाचल में मौजूद हालात को देखते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत कई गणमान्य लोगों ने हिमाचल में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.