Delhi: अंतिम चरणों में G-20 की तैयारियां, ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर रिहर्सल जारी

दिल्ली में आयोजित G-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां अब अपने अंतिम चरणों में है. इस बीच सम्मेलन के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से विशेष तैयारियां की जा रही है.

सम्मेलन के दौरान विदेशी की मदद के लिए दिल्ली में पर्यटक पुलिस तैनात होगी, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शनिवार को पुलिस और दिल्ली पर्यटन विभाग के साथ इसे लेकर समीक्षा बैठक की.

साथ ही G-20 सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए शनिवार को कारकेड-काफिला रिहर्सल तैयारियां चल रही हैं, क्योंकि विदेशी मेहमानों की आवाजाबी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से होगी. ऐसे में सुरक्षा के चाक-चौबंद का इंतजाम किए गए हैं.

यहां मेहमानों के स्वागत के लिए रिहर्सल भी की जा रही है, विश्व के कई महत्वपूर्ण देशों के खुफिया विभाग भी सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं. मुख्य समारोह स्थल पर भी तैयारियां तेज हो गई है. यहां अलग-अलग विभाग की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.