नूंह में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात

नूंह में शोभा यात्रा निकालने के एलान के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है, प्रशासन द्वारा शोभा यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है, और एहतियात के तौर पर जिले में 144 लगाई गई है. साथ ही कल तक इंटरनेट सेवा को भी बंद किया गया है.

पुलिस प्रशासन की तरफ से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है, आपको बता दें कि, कुछ दिनों पहले शोभा यात्रा निकाली गई थी, जिसके बाद हिंसा हुई थी, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी और सरकारी संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचा था.

वहीं नूंह हिंसा में निकाली जाने वाली शोभा यात्रा को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि, पुलिस की तरफ से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए है.