लौह पुरुष Sardar Vallabhbhai Patel की पुण्यतिथि आज, PM मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि...
आज भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि है।
आज देश के महान नेता सरदार वल्लभभाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि है। ‘लौह पुरुष’ के नाम से विख्यात भारत के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल ने आज़ादी के बाद बिखरी हुई 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर एक सशक्त और अखंड भारत की नींव रखी। उनकी दूरदृष्टि, कठोर निर्णय क्षमता और राष्ट्रीय एकता के प्रति अटूट संकल्प ने देश को स्थायित्व और मजबूती प्रदान की।
कई बड़े नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि
सरदार वल्लभभाई पटेल स्मृति दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने राष्ट्र को एकजुट रखने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। अखंड और सशक्त भारत के निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान देश सदैव कृतज्ञता के साथ स्मरण करेगा।
गृह मंत्री अमित शाह ने बताया 'राष्ट्रीय एकता का प्रतीक'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरदार पटेल को राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी नवस्वतंत्र भारत को एकीकृत कर मजबूत राष्ट्र का स्वरूप दिया। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पहले गृह मंत्री के रूप में सरदार पटेल ने आंतरिक सुरक्षा, शांति और स्थिरता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। सहकारी आंदोलन को मजबूती देकर किसानों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी उनका योगदान ऐतिहासिक रहा।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने क्या कहा ?
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने संदेश में कहा कि स्वतंत्र भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री के रूप में सरदार पटेल ने अदम्य इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प के साथ देश की अखंडता सुनिश्चित की। उनके नेतृत्व में 550 से अधिक रियासतों का भारत संघ में विलय संभव हुआ, जिसने एक संगठित और शक्तिशाली राष्ट्र की आधारशिला रखी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया प्रेरणा स्त्रोत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक भारत की एकता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान देश की आंतरिक सुरक्षा, स्वदेशी और किसानों के सशक्तिकरण के लिए सदैव प्रेरणा देता रहेगा। सरदार पटेल का जीवन राष्ट्रसेवा, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का अमर उदाहरण है, जो आने वाली पीढ़ियों को एकता और दृढ़ता के मार्ग पर प्रेरित करता रहेगा।
यह भी पढ़ें : युवा मोर्चा से कैबिनेट मंत्री और अब BJP ने दी बड़ी जिम्मेदारी...
What's Your Reaction?