SDM मुख्यालय के पास ही खुलेंगे Day-Boarding स्कूल, भूमि खरीदने के लिए सरकार के पास 300 करोड़ रुपए – CM सुक्खू

शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्पष्ट करते हुए कहा कि एसडीएम मुख्यालय के पास ही खुलेंगे राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि वर्तमान की सरकार पिछली सरकार की अटल आदर्श विद्यालय योजना को बंद नहीं करेगी यह योजना चलती रहेगी।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल के लिए एसडीएम मुख्यालय के आस-पास सरकारी भूमि की तलाश कर रही है यदि सरकारी भूमि नहीं मिली तो राज्य सरकार के पास निजी जमीन खरीदने के लिए 300 करोड़ का निधि कोष उपलब्ध है।

बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू यहां पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समेत कुछ अन्य विधायकों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने इस दौरान कहा कि सरकारी क्षेत्र में प्राइमरी के एक छात्र पर सरकार 36000 रुपए खर्च कर रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल एसडीएम मुख्यालय के आसपास तीन से चार किलोमीटर के दायरे में ऐसी जगह पर बनेगा जहां 3-4 प्राइमरी स्कूलों के बच्चों शिफ्ट किया जा सके।