पाकिस्तानी तस्करों के मंसूबों पर BSF ने फेरा पानी, अमृतसर में किया 6 किलोग्राम हेरोइन जब्त

सीमा सुरक्षा बल यानी BSF ने पाकिस्तान के नापाक इरादों पर एक बार फिर पानी फेर दिया है. अमृतसर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास ड्रोन के जरिए भेजे गए 6 किलो हेरोइन को जब्त किया है. जब्त हेरोइन की किमत करोड़ो में आंकी गई है. ये जानकारी देते हुए  BSF ने बताया कि अमृतसर के गांव तूर के पास के क्षेत्र में रात को पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ करते हुए एक ड्रोन देखा गया, जिसके बाद जवानों ने फायरिंग कर ड्रोन को रोकने का प्रयास किया, साथ ही पूरे इलाकों की घेराबंदी कर दी गई और पुलिस और संबंघित एजेंसियों को सूचित कर दिया गया.

पंजाब में ड्रग माफिया के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने पिछले 7 महीने में 1540 बड़े नशा तस्करों समेत कुल 10 हजार 576 सप्लायरों को अरेस्ट किया है। इनके कब्जे से कुल 677 किलो हेरोइन बरामद की गई है। 5 जुलाई 2022 से अब तक 10 करोड़ रुपए की ड्रग मनी रिकवर करने समेत 424 किलो अफीम, 480 किलो गांजा, 255 क्विंटल भुक्की और 51.39 लाख गोलियां/कैप्सूल/टीके/शीशियां भी बरामद की गई हैं।