चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को देखते हुए कोलकाता-भुवनेश्वर एयरपोर्ट बंद, अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘दाना’ 24 अक्टूबर की देर रात करीब 2 बजे ओडिशा के तट से टकरा सकता है। जिसका सीधा असर पश्चिम बंगाल पर भी होगा। बता दें कि तटीय इलाकों (धामरा) में इस वक्त 70kmph की रफ्तार से हवा चल रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘दाना’ 24 अक्टूबर की देर रात करीब 2 बजे ओडिशा के तट से टकरा सकता है। जिसका सीधा असर पश्चिम बंगाल पर भी होगा। बता दें कि तटीय इलाकों (धामरा) में इस वक्त 70kmph की रफ्तार से हवा चल रही है।
भुवनेश्वर मौसम केंद्र के मुताबिक तूफान ओडिशा में भितरकनिका नेशनल पार्क और धामरा पोर्ट के पास लैंड कर सकता है। इसकी लैंडफॉल प्रोसेस 5 घंटे चलेगी और यह 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा के उत्तरी हिस्से से गुजरेगा।
दाना तूफान के कहर को देखते हुए कोलकाता का नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 25 अक्टूबर सुबह 9 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथ साथ भुवनेश्वर का एयरपोर्ट भी बंद कर दिया गया है।
What's Your Reaction?