CWG 2022: भारतीय पुरुष हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन, पहले मैच में घाना को 11-0 से हराया

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने अभियान का आगाज घाना के खिलाफ जीत के साथ किया। अपने पहले ही मुकाबले को टीम इंडिया ने 11-0 से जीता। यह भारत की कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में सबसे बड़ी जीत है।

अपना 150वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हरमनप्रीत सिंह ने इस मैच में गोल की हैट्रिक लगाई, वहीं जुगराज सिंह ने दो गोल दागे। भारत ने पहले क्वार्टर में 3, दूसरे क्वार्टर में 2, तीसरे क्वार्टर में 4 और चौथे क्वार्टर में 2 गोल दागे। भारत का अगला मुकाबला 1 अगस्त को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ है।

भारतीय टीम ने अपेक्षा के अनुरूप इस बेमेल मुकाबले में घाना को संभलने का भी मौका नहीं दिया। भारतीय टीम को मैच में 13 पेनल्टी कॉर्नर मिले जिनमें से छह पर गोल हुए। उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह (11वां, 35वां और 53वां मिनट) और जुगराज सिंह (22वां और 43वां मिनट) के अलावा अभिषेक (दूसरा मिनट), शमशेर सिंह (14वां मिनट), नीलाकांता शर्मा (38वां मिनट), आकाशदीप सिंह (20वां मिनट) , वरूण कुमार (39वां) और मनदीप सिंह (48वां) ने भी गोल किये।