पंजाब में कोरोना के आए 467 नए केस, संक्रमण दर बढ़कर 4.68 प्रतिशत हुई

पंजाब में रविवार को 24 घंटे के दौरान दो संक्रमितों की मौत हो गई जबकि 467 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। राज्य की संक्रमण दर बढ़कर 4.68 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है।

पंजाब के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लुधियाना और जालंधर जिले में 1-1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। जालंधर में 75, मोहाली में 63, लुधियाना में 46, पटियाला में 37, कपूरथला में 34, अमृतसर, होशियारपुर में 33-33 नए केस आए है।

वहीं रोपड़ में 26, फाजिल्का में 25, बठिंडा में 21, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर में 16-16, एसबीएस नगर में 13, फरीदकोट में 7, मोगा में 6, फिरोजपुर, पठानकोट में 4-4, मानसा, तरनतारन में 3-3 और बरनाला में 2 नए मरीज मिले हैं।