Air India की उड़ान में चालक दल के सदस्य ने यात्री पर गर्म कॉफी गिराई, कंपनी ने माफी मांगी

राष्ट्रीय राजधानी से सैन फ्रांसिस्को जा रही एअर इंडिया की एक उड़ान में सवार एक महिला यात्री पर चालक दल के एक सदस्य ने गलती से पैर पर गर्म कॉफी गिरा दी जिससे वह झुलस गईं। इस महीने हुई घटना के लिए एयरलाइन ने महिला यात्री से माफी मांग ली है। वहीं, यात्री ने चालक दल सदस्य द्वारा गर्म पानी गिराने की बात कही।

यात्री ने अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा, “ एअर इंडिया ने दुखद अनुभव दिया और यह तब और भी भयानक हो गया जब एक ‘फ्लाइट अटेंडेंट’ ने मेरे पैर पर गर्म पानी गिरा दिया।”

यात्री ने 27 सितंबर को सोशल मीडिया मंच ‘ट्विटर’ पर कहा, “ मैं अपने चार साल के बेटे और 83 साल की सास के साथ उड़ान संख्या एआई173 से नई दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही थी। उड़ान का समय करीब 16 घंटे का था और यह किसी बुरे सपने से कम नहीं था।”