दिल्ली में एक बार फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, डॉक्टर्स समेत कई स्वास्थ्यकर्मी भी हुए संक्रमित

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। अगर सिर्फ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में बीते दो दिनों में कोरोना वायरस के 1500 से ज्यादा एक्टिव केस सामने आए हैं। वहीं पूरे देश में बीते 24 घंटों में 10 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में कई अस्पतालों के डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिसमें अकेले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के 4 डॉक्टर शामिल हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर विधानसभा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगातार नजर बना रखी है मामले गंभीर नहीं है और लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की अभी आवश्यकता नहीं पड़ रही है अगर जरूरत पड़ी तो उचित कदम उठाए जाएंगे।