Himachal Diwas पर CM सुक्खु ने किया बड़ा ऐलान, लाहौल स्पीति में पहली बार हुआ राज्यस्तरीय समारोह

हिमाचल प्रदेश ने अपने 75 साल पूरे कर लिए है और आज अपना 76वां स्थापना दिवस मना रहा है। सीएम सुक्खु ने लाहौल स्पीति के काजा में राज्यस्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बड़े ऐलान किए। आइए जानते है क्या है वो बड़े ऐलान?

काजा स्पीति की 18 साल से 59 साल की हर महिला को मिलेगी आर्थिक सहायता.

ये सहायता 1 मई से मिलनी शुरू हो जाएगी.

प्रदेश के कर्मचारियों का DA 3 फीसदी बढ़ाया गया.

स्पीति में जल्द खोला जाएगा कॉलेज.

काजा अस्पताल को 50 बेड करने का भी घोषणा की.

रंगरीक में हवाई पट्टी का निर्माण किया जाएगा.

स्पीति की सड़कों के निर्माण को रफ्तार दी जाएगी और टनल का भी निर्माण किया जाएगा.

बता दें कि, ऐसा पहली बार था जब लाहौल स्पीति में हिमाचल दिवस राज्यस्तरीय समारोह मनाया गया हो।