‘माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी कांग्रेस’- नरेंद्र मोदी

कांग्रेस नेता से सैम पित्रोदा के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से देश को बांटने का सोचा है।

बतादें कि कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने अमेरिका में विरासत टैक्स का जिक्र किया था और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था, अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो एक सर्वे कराया जाएगा और पता लगाया जाएगा कि किसके पास कितनी संपत्ति है। जिसके बाद सैम पित्रोदा के इस बयान के बाद दोनों पार्टियों के बीच वार-पलटवार शुरू हो गया है

सैम पित्रोदा के इस बयान के ऊपर अमित शाह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी आज छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे जिस दौरान उन्होंने सैम पित्रोदा के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि “शाही परिवार के शहजादे के सलाहकार ने कुछ समय पहले कहा था कि मिडिल क्लास पर और ज्यादा टैक्स लगाना चाहिए। अब ये लोग इससे भी एक कदम और आगे बढ़ गए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि ‘कांग्रेस का कहना है कि वो इनहेरिटेंस टैक्स लगाएगी, माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी। आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं, वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी। कांग्रेस का पंजा वो भी आपसे छीन लेगा। कांग्रेस का मंत्र है- कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी’।