UP News : सदन में CM योगी ने ली चुटकी, बोले - देश में दो नमूने, एक लखनऊ तो दूसरा दिल्ली में

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सोमवार को कोडीन कफ सिरप मामले पर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली।

Dec 22, 2025 - 16:25
Dec 22, 2025 - 16:25
 17
UP News : सदन में CM योगी ने ली चुटकी, बोले - देश में दो नमूने, एक लखनऊ तो दूसरा दिल्ली में

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सोमवार को कोडीन कफ सिरप मामले पर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली। प्रश्नकाल के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की, जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा जवाब देते हुए कहा कि कोडीन सिरप से कोई मौत नहीं, सपा ने ही दिया था लाइसेंस”। 

CM योगी ने कसा विपक्ष पर तंज

CM योगी ने नाम लिए बिना विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि “देश के अंदर दो नमूने हैं, एक दिल्ली में और एक लखनऊ में बैठते हैं। जब भी देश में कोई चर्चा होती है, तो ये लोग देश छोड़कर चले जाते हैं। मुझे लगता है कि यही आपके बबुआ के साथ भी होगा,  वो फिर इंग्लैंड सैर-सपाटे पर चले जाएंगे और आप यहां चिल्लाते रह जाएंगे।” उन्होंने कहा कि सरकार की कार्रवाई पूरी तरह पारदर्शी है और “जब बुलडोजर चलेगा, तो उस समय चिल्लाना नहीं ।”

विपक्ष ने किया हंगामा

मुख्यमंत्री के तीखे हमलों के बाद विपक्षी दलों ने विधानसभा में नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसी का नाम नहीं लिया है, “आप खुद क्यों ले रहे हैं?”। इसके बाद स्पीकर ने शांति बनाए रखने की अपील ताकि कार्यवाही आगे बढ़ाई जा सके। 

योगी सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट

सत्र के दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ₹24,496.98 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश के समग्र विकास और जनकल्याण के लिए लाया गया है। बजट में दी जानकारी कुछ इस प्रकार है-

  • औद्योगिक विकास - ₹4,874 करोड़
  • पावर सेक्टर - ₹4,521 करोड़
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण - ₹3,500 करोड़
  • नगर विकास - ₹1,758.56 करोड़
  • तकनीकी शिक्षा - ₹639.96 करोड़
  • महिला एवं बाल विकास - ₹535 करोड़
  • सौर एवं नवीकरणीय ऊर्जा (UPNEDA) - ₹500 करोड़
  • मेडिकल एजुकेशन - ₹423.80 करोड़
  • गन्ना एवं चीनी उद्योग - ₹400 करोड़

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।