Haryana : CM नायब सिंह सैनी ने महिलाओं की आर्थिक मदद के लिए लॉन्च किए दो 'Digital Portal'
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को दो नए डिजिटल पोर्टल लॉन्च किए हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को दो नए डिजिटल पोर्टल लॉन्च किए ‘‘स्वप्ना डिजिटल ग्राम ई-बाजार पोर्टल’ और ‘सांझा बाजार सेल्स पोर्टल’। इन दोनों प्लेटफॉर्म्स के जरिए महिलाएं अपने उत्पादों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से बेच सकेंगी।
डिजिटल बाजार से जुड़ेंगी महिलाएं
CM सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “आज ‘स्वप्ना डिजिटल ग्राम बाजार पोर्टल’ और ‘सांझा बाजार सेल्स पोर्टल’ लॉन्च किए हैं, जो हमारी बहनों के उत्पादों को विदेशों तक पहुंचाने में मदद करेंगे।” उन्होंने बताया कि ‘सांझा बाजार’ की शुरुआत फिलहाल आठ जिलों में की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और महिलाओं को डिजिटल मार्केट से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
राष्ट्रीय स्तर पर होगी बिक्री
इस पोर्टल के माध्यम से महिलाएं हस्तशिल्प, जैविक खाद्य पदार्थ और पारंपरिक वस्तुओं जैसे घरेलू वस्तुएं देशभर में ऑनलाइन बेच सकेंगी। इससे ग्रामीण महिलाओं को अपने उत्पादों को व्यापक बाजार तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। वहीं, ‘सांझा बाजार सेल्स पोर्टल’ स्थानीय बिक्री बिंदुओं पर केंद्रित रहेगा। यह प्लेटफॉर्म महिलाओं को अपने उत्पादों को नजदीकी बाजारों में दिखाने और बेचने की सुविधा देगा, जिससे उनकी आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी। इन दोनों पोर्टलों के माध्यम से राज्य सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए और उन्हें डिजिटल अर्थव्यवस्था से जोड़कर सशक्त बनाया जाए।
CM सैनी ने ‘X’ पर कही यह बात
“मां मनसा देवी की पवित्र भूमि पंचकूला में आयोजित ‘सरस आजीविका मेला 2025’ के समापन समारोह में सम्मिलित होना मेरे लिए प्रसन्नता एवं गौरव की बात है। इस मेले में 200 के करीब स्टॉल लगाने वाली सभी बहनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई। मेले के माध्यम से Self Help Group की बहनों को एक नया मार्ग मिला है। विभिन्न राज्यों के विशिष्ट उत्पाद, लोक कलाओं एवं संस्कृतियों के इस अनूठे संगम में देश-प्रदेश से आई ‘स्वयं सहायता समूह’ की सभी बहनों ने पिछले 14 दिनों से अपने उत्पादों को घर-घर पहुंचाने और अपने उत्पादों को एक ब्रांड के रूप में प्रस्तुत करने का प्रेरणादायक काम किया।आज ‘स्वापन डिजिटल ग्राम बाजार पोर्टल’ और ‘साँझा बाजार सेल्स पोर्टल’ भी लॉन्च किया जो हमारी बहनों के उत्पादों को विदेशों तक पहुंचाने का काम करेंगे।”
What's Your Reaction?