CM मान का बड़ा एलान, PSEB 8वीं के रिजल्ट में टॉप करने वाली छात्राओं को मिलेगी 51 हजार रुपए की मानदेय राशि

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के 8वीं कक्षा के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए बड़ा फैसला किया है उन्होंने एलान किया है कि 8वीं कक्षा की परीक्षाओं में अव्वल आने वाली पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाली छात्राओं को 51-51 हजार रुपए की मानदेय राशि दी जाएगी।

CM भगवंत मान ने पीएसईबी 8वीं के रिजल्ट में टॉपर्स को बधाई दी। तीनों को 51 रुपये इनाम के तौर पर देने का फैसला किया गया है। साथ ही इन छात्राओं की शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि मनसा जिले के बुढलाडा की रहने वाली लवप्रीत कौर ने शत प्रतिशत अंकों के साथ पहला और गुरकिंत कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया है. इसके अलावा लुधियाना की बसियां ​​की समरप्रीत कौर ने 99.67% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।