लेह-लद्दाख में हुआ Y-20 का आयोजन, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हुए शामिल

लद्दाख में तीन दिवसीय Y-20 सम्मेलन का आयोजन हुआ. Y-20 यानि यूथ 20, जी-20 का ऑफिशियल इंगेजमेंट ग्रुप है. इसका मकसद युवाओं को कई देशों के राष्ट्रध्यक्षों के साथ अपने विचार, नजरिया, आइडिया को शेयर करना है.

इस सम्मेलन में 30 देशों के 103 प्रतिनिधियों ने भाग लिया और कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया.  इस सम्मेलन के सफल आयोजन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि लेह में वाई20 शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी उन लोगों को करारा जवाब है जिन्होंने सम्मेलन से पहले भय और भ्रम फैलाने की कोशिश की थी.

 ठाकुर ने बिना किसी देश का नाम लिए कहा कि जिन्होंने भय और भ्रम फैलाने की कोशिश की, वो तीन दिन की सफल आयोजन के बाद दर्द महसूस कर रहें होंगे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत जी-20 की मेजबानी में नए मापदंड स्थापित कर रहा है, भारत के लिए सौभाग्य की बात है कि देश आजादी का ‘अमृत महोत्सव’ (75वां) वर्ष मना रहा है और जी 20 की अध्यक्षता भी कर रहा है.