हरियाणा में चाहते हैं मुफ्त बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा तो आम आदमी पार्टी को दें वोट- सीएम मान

हरियाणा में चाहते हैं मुफ्त बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा तो आम आदमी पार्टी को दें वोट- सीएम मान

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को हरियाणा के जींद में चुनावी रैली की। रैली में आम आदमी पार्टी की हरियाणा इकाई के सभी नेता और एक लाख से ज्यादा लोग मौजूद थे।

नई कहानी लिखने को तैयार है जनता 

रैली में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इतनी ठंड के बावजूद भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी इस बात का सबूत है कि हरियाणा की जनता इस बार नई कहानी लिखने के लिए तैयार है। भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल को ‘हरियाणा का बेटा’ बताया और कहा कि केजरीवाल राजनीति से भ्रष्टाचार खत्म करने आए हैं.

उन्होंने दिल्ली में भ्रष्टाचार को खत्म किया, इसलिए दिल्ली की जनता ने भारी बहुमत से दो बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई। उनके कार्यों की गूंज पंजाब तक पहुंची तो 2022 में पंजाब की जनता ने भी 117 में से 92 सीटें जिताकर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई। अब हरियाणा की बारी है। इस बार दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा में भी भारी बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।

जुलाई 2022 से पंजाब के लोगों का बिल हुआ जीरो

केजरीवाल और मान पंजाब के करीब एक लाख लोगों के बिजली बिल जीरो लेकर जींद रैली में पहुंचे थे. उनमें से कुछ के बिजली बिल दिखाते हुए मान ने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान हमने गारंटी दी थी कि वे हमें मौका देंगे। सरकार बनने के बाद हम सभी लोगों के लिए प्रति माह 300 यूनिट बिजली बिल मुफ्त कर देंगे और सरकार बनने के तीन महीने के भीतर जुलाई 2022 से पंजाब के लोगों को शून्य बिजली बिल मिलना शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगर आपको इस बिल पर भरोसा नहीं है तो पंजाब हरियाणा से आगे है. आप अपने रिश्तेदारों या परिचितों से फोन पर पूछ सकते हैं। हम बीजेपी की तरह वाक्य नहीं कहते. हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं।

मान ने पंजाब में अपनी सरकार की कई अन्य उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमने पंजाब में मुफ्त बिजली के अलावा स्वास्थ्य क्षेत्र में भी कई ऐतिहासिक काम किए हैं। पिछले ढाई साल के दौरान हमने पंजाब में करीब 700 मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं, जिनमें अब तक करीब 90 लाख लोगों का इलाज हो चुका है।

18 महीने में दी 40 हजार नौकरियां 

हमारी सरकार ने रोजगार के क्षेत्र में भी प्राथमिकता के आधार पर काम किया है। 18 महीने में हमने लगभग 40,000 युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। इसके अलावा निजी क्षेत्र में भी लाखों नौकरियां पैदा हुई हैं. इसके साथ ही हजारों अकुशल श्रमिकों को स्थाई नौकरी दी गई। अगर हरियाणा में भी सरकार बनी तो हम यहां के लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे।

अपने भाषण के दौरान मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मोदी बचपन में ट्रेनों में चाय बेचते थे और प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने रेलवे बेच दी। मोदी सरकार ने देश की दर्जनों सरकारी कंपनियां बेच दीं। उन्होंने केवल अपने कॉर्पोरेट दोस्तों के लिए काम किया।’

अरविंद केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। रैली को संबोधित करते हुए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने हरियाणा के लोगों से राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का आग्रह करते हुए कहा कि हरियाणा में एक तरफ दिल्ली है और दूसरी तरफ पंजाब है। दोनों राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकार है। इसलिए इस बार यहां भी आम आदमी पार्टी की सरकार बननी चाहिए।