चंडीगढ़ मेयर चुनाव ना कराकर भाजपा ने की लोकतंत्र की हत्या हरचंद बर्स्ट

चंडीगढ़ मेयर चुनाव ना कराकर भाजपा ने की लोकतंत्र की हत्या हरचंद बर्स्ट

पंजाब मंडी बोर्ड के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी पंजाब के महासचिव। हरचंद सिंह बर्स्ट ने कहा कि भाजपा ने चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव न करके लोकतंत्र की हत्या की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हार के डर से जानबूझकर 18 जनवरी को होने वाले चुनाव को टाल दिया है. यदि उस दिन चुनाव अधिकारी की तबीयत खराब हो तो तुरंत किसी अन्य अधिकारी के नेतृत्व में चुनाव कराया जा सकता है।

बीजेपी का सत्ता से बाहर होना तय 

बर्स्ट ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चंडीगढ़ मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में बीजेपी का सत्ता से बाहर होना तय है. इसीलिए बीजेपी जानबूझकर कोई न कोई बहाना बनाकर चुनाव में देरी कर रही है. उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी ने कांग्रेस के मेयर पद के उम्मीदवार जसबीर सिंह बंटी का नामांकन पत्र वापस नहीं लेने दिया था और उसके बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया है. स. हरचंद सिंह बर्स्ट ने कहा कि 30 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए होने वाले मतदान में इंडिया एलायंस के उम्मीदवार की जीत होगी।

बीजेपी का असली चेहरा पहचान चुकी है जनता

उन्होंने कहा कि सबसे पहले चंडीगढ़ नगर निगम से भाजपा को बाहर किया जाएगा, उसके बाद आगामी लोकसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी भाजपा को हराकर भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी। एस बर्स्ट ने कहा कि जनता बीजेपी का असली चेहरा पहचान चुकी है. अब वे झूठ बोलकर लोगों को बांटने वालों की बजाय काम करने वाली आम आदमी पार्टी को प्राथमिकता दे रहे हैं इसलिए आने वाले लोकसभा चुनाव में लोग बीजेपी की बजाय आम आदमी पार्टी को वोट देकर सफल होंगे।