12वीं पास को 6 हजार, ग्रेजुएट को 10 हजार, इस राज्य में शुरू होगी लाडला भाई योजना

लाडला भाई योजना भी शुरू होने जा रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस योजना को शुरू करने का एलान भी कर दिया है।

Jul 17, 2024 - 14:16
 110
12वीं पास को 6 हजार, ग्रेजुएट को 10 हजार, इस राज्य में शुरू होगी लाडला भाई योजना
12वीं पास को 6 हजार, ग्रेजुएट को 10 हजार, इस राज्य में शुरू होगी लाडला भाई योजना

मध्य प्रदेश में पिछले साल मार्च के महीने में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शुरु हुई थी। जिसके माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सहायता के तौर पर हर महीने 1250 रुपये दिए जाते हैं। इसकी खूब चर्चा हुई। वहीं, अब लाडला भाई योजना भी शुरू होने जा रही है। चलिए आपको बताते हैं कि ये योजना कहां शुरू होगी और किसे इसका लाभ मिल सकता है। 

ग्रेजुएट युवाओं को मिलेंगे 10 हजार रूपये 

लाडला भाई योजना महाराष्ट्र में शुरू होने जा रही है। इसका ऐलान खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया है। इस योजना के तहत 12वीं पास करने वाले युवाओं को महाराष्ट्र सरकार हर महीने 6 हजार रुपये देगी। वहीं डिप्लोमा करने वाले युवाओं को 8 हजार रुपये और ग्रेजुएट युवाओं को हर महीने 10 हजार रुपये दिए जाएंगे।

दरअसल महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के नतीजे सत्ताधारी गठबंधन के लिए बेहद परेशान करने वाले रहे। बेरोजगारी इसकी एक बड़ी वजह रहा। दूसरी तरफ विपक्षी दल भी बेरोजगारी का मुद्दा उठाते रहे। ऐसे में शिंदे सरकार के इस ऐलान को चुनाव के लिहाज से अहम माना जा रहा है। क्योंकि महाराष्ट्र में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और लाडला भाई योजना को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow