CM Arvind Kejriwal ने दिल्ली की बड़ी मार्केट्स को लेकर किया बड़ा ऐलान, इन पांच बाजारों को बनाया जाएगा विश्व स्तरीय

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिल्ली के प्रसिद्ध बाजारों का पुनर्विकास करने की ऐलान किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी दिल्ली के कई बाजार ऐसे हैं जो बहुत प्रसिद्ध हैं। जैसा कि हमने दिल्ली में बजट के दौरान वादा किया था कि इन बाजारों का पुनर्विकास किया जाएगा और उनकी रीब्रांडिंग की जाएगी। पहले चरण में हम पांच बाजार ले रहे हैं। जिनका पुनर्विकास और रीब्रांडिंग होगी।

उन्होंने कहा कि यह 5 बाजार हमने लोगों से पूछ कर तय किये हैं। 33 बाजारों के 49 आवेदन हमारे पास आए जबकि हमने अखबार में विज्ञापन देकर लोगों से आवेदन मंगाए थे। उसके बाद 8 सदस्यों की कमिटी ने फैसला लिया और कमिटी ने बाज़ारों का दौरा भी किया है।

पहले चरण के तहत री-डेवलप होने वाले 5 बाज़ार जो तय किए गए गए हैं उनकी USP के साथ रीब्रांडिंग की जाएगी। इनमें कमला नगर, खारी बावली, लाजपत नगर, सरोजनी नगर और कीर्ति नगर शामिल हैं।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम धीरे-धीरे करके दिल्ली के सभी बाजारों को वर्ल्ड स्टैंडर्ड बनाने जा रहे हैं। इसके बाद अब एक डिजाइन कंपटीशन हम लोग रख रहे हैं कि किस मार्केट को कैसे डेवलप किया जाए। देश के सबसे बेहतरीन डिजाइनर और देश के सबसे बेहतरीन आर्किटेक्ट इस डिजाइन कंपटीशन में हिस्सा लेंगे।