कई सालों के बाद नवंबर में सबसे साफ रही हवा, AQI में दर्ज की गई कमी

नवंबर का यही वह समय है जो सबसे ज्यादा प्रदूषित रहता है। इसे मौसम की मेहरबानी कहें या कुछ और, लेकिन वायु गुणवत्ता के लिहाज से आठ वर्षों के दौरान यह नवंबर दूसरा सबसे साफ माह रहा है। इस महीने में औसत एक्यूआइ में भी कमी दर्ज की गई है। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2015 में गंभीर श्रेणी यानी 400 से ऊपर के एयर इंडेक्स वाले छह दिन दर्ज हुए थे। वर्ष 2016 में यह संख्या 10, 2017 में सात, 2018 में पांच, 2019 में सात, 2020 में नौ और 2021 में 16 दिन रही थी।

आपको बताए मंगलवार को गंभीर श्रेणी के एयर इंडेक्स वाले दिनों की संख्या सिर्फ तीन दर्ज की गई। सफर इंडिया के मुताबिक बुधवार को महीने के अंतिम दिन भी यह बहुत खराब श्रेणी में ही बने रहने के आसार हैं।