चीन ने फिर की चालाकी, अरुणाचल प्रदेश के 11 जगहों के बदले नाम

चीन दुनिया का एक ऐसा देश है जिसके पड़ोसियों के साथ हमेसा से विवाद रहा है. नया विवाद भारत के साथ है. चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 11 जगहों का नाम बदल दिया है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के पास की भी एक जगह शामिल है.

चीन की ऐसी हरकत ये पहली बार नही है इससे पहले भी चीन ऐसा करता आया है. साल 2017 में चीन ने पहली बार 6 जगहों का नाम बदला था उसके बाद 2021 में 15 जगहों का नाम बदला था. चीन पिछले 5 साल में 3 बार नाम बदल चुका है.  

इस पूरे धटना क्रम पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपनी प्रतिक्रिया दी. बागची ने कहा कि चीन ऐसी हरकत पहले भी करता आया है. हम इसे खारिज करते है, अरुणाचल प्रदेश भारत का था, है और रहेगा.