देश भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3641 नए मामले, 20 हजार 219 Active Case

देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 3641 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद पूरे देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर अब 20 हजार 219 हो चुकी है। देश में बढ़ते नए कोरोना के मामलों ने एक बार फिर सरकार और लोगों को चिंता में डाल दिया है। आपको बता दें कि इसी बीच पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण से 11 मरीजों की मौत हो गई है इसी के साथ पूरे देश में कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या अब 5,30,892 पर पहुंच गई है।

गौरतलब हो कि अभी कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने राज्य सरकारों को एक नोटिस जारी कर उनके लिए गाइडलाइन्स जारी भी की थी वहीं हरियाणा सरकार ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। बता दें कि हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सख्त आदेश जारी करते हुए 100 से अधिक भीड़-भाड़ वाली जगह पर सभी को मास्क लगाने का आदेश दिया है।