मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का होगा शुभारंभ, 50 हजार श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

पंजाब के मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा का शुभारंभ 27 नवंबर को होगा। पंजाब सरकार की इस योजना के तहत देशभर के सभी धार्मिक स्थलों की लोगों को यात्रा कराई जाएगी। सरकार की इस योजना के तहत करीब 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।

बता दें कि, पंजाब सरकार की तरफ से 6 नवंबर को कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना को मंजूरी दी गई थी जिसकी जानकारी कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी थी।