क्या भारतीय सिक्योरिटी के साथ पाकिस्तान खेलने जाएगी, टीम इंडिया ?

पाकिस्तान में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है वैसे ही फैंस में उत्साह लगातार बढ़ रहा है. हालांकि, इस टूर्नामेंट में अभी 6 महीने का वक्त है लेकिन पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए तैयारियां जोरों शोरों पर है. ऐसे में अब इस ICC इवेंट से पहले मेजबान पाकिस्तान की तरफ से लगातार बयानबाजियां देखी और सुनी जा रही है.

Sep 1, 2024 - 18:32
Sep 1, 2024 - 18:34
 55
क्या भारतीय सिक्योरिटी के साथ पाकिस्तान खेलने जाएगी, टीम इंडिया ?
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है वैसे ही फैंस में उत्साह लगातार बढ़ रहा है. हालांकि, इस टूर्नामेंट में अभी 6 महीने का वक्त है लेकिन पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए तैयारियां जोरों शोरों पर है. ऐसे में अब इस ICC इवेंट से पहले मेजबान पाकिस्तान की तरफ से लगातार बयानबाजियां देखी और सुनी जा रही है.

अब भारत के पाकिस्तान दौरे के लिए वहां के एक खिलाड़ी कह चुके हैं कि भारत का पाकिस्तान आना लगभग कन्फर्म है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच हाईब्रिड मॉडल में कराना चाहता है. हालांकि, BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला कह चुके हैं कि भारत सरकार इजाजत देने के बाद ही भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी. ऐसे में फैंस के दिमाग में सवाल उठ रहे हैं कि क्या भारतीय टीम के साथ इंडियान आर्मी के सुरक्षा के रूप में पाकिस्तान जाएगी ?

क्या भारतीय टीम के साथ जाएगी सुरक्षा आर्मी

आम तौर पर किसी आयोजन और टूर्नामेंट में जब किसी देश में दौरे से पहले सुरक्षा संबंधी कोई खतरा होता है तब सुरक्षा टीम दौरा करती हैं. यह टीमें क्रिकेट मैदानों और अन्य सुविधाओं की सुरक्षा का आकलन करने के लिए भेजी जाती हैं लेकिन मुख्य सुरक्षा मेजबान देश द्वारा दौरे पर आए खिलाड़ियों को मुहैया कराई जाती है. सुरक्षा प्रबंधक क्रिकेट टीम के साथ यात्रा करते हैं.

वैसे तो किसी भी देश को अपनी क्रिकेट टीम के साथ आर्मी और किसी भी हथियार वाले सिक्योरिटी को ले जाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में भारतीय टीम दौरे से पहले अपनी एजेंसियों को भेजकर मुआयना करा सकती है लेकिन उसमें सिर्फ सुरक्षा अधिकारियों को इजाजत मिल सकती है. कोई भी आर्म फोर्सेस को जाने की अनुमति नहीं होगी.

देखा जाए अभी तक BCCI की तरफ से पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन एक्सपर्ट्स की माने तो हाईब्रिड मॉडल में भारत के मैच हो सकते हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow