OTT पर अश्लीलता और हिंसक कंटेंट पर चली केंद्र की कैंची

OTT पर अश्लीलता और हिंसक कंटेंट पर चली केंद्र की कैंची

सोशल मीडिया पर OTT प्लेटफॉर्म्स पर फैली अश्लीलता को लेकर सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। बता दें कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अश्लील कंटेंट परोसने वाले 18 OTT प्लेटफॉर्म को ब्लॉक कर दिया है।

इसके साथ ही 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स और इन प्लेटफॉर्म से जुड़े 57 सोशल मीडिया अकाउंट को भारत में पब्लिक एक्सेस से बैन कर दिया है।

जिन 10 ऐप्स को बैन किया गया है, उसमें से 7 Google Play Store पर और 3 Apple App Store के हैं। ये सभी ऐप्स अश्लील और हिंसक कंटेंट को प्रमोट करते थे।

बता दें कि केंद्रीय सूचना मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि ये इन प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी है कि क्रिएटिव एक्सप्रेशन के नाम पर अश्लील और वल्गर कंटेंट को प्रचार ना किया जाए। इसलिए अश्लील कंटेंट पब्लिश करने वाले 18 ओटीटी प्लेटफार्मों को हटा दिया गया है।