थिएटर्स में नहीं दिखेंगे अब अक्षय कुमार ! सेंसर बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम
आपने भी थिएटर्स में कैंसर पीड़ित मुकेश की कहानी या फिर सिगरेट पीते हुए नंदू को समझाते हुए अभिनेता अक्षय कुमार Akshay Kumar का विज्ञापन तो जरूर देखा होगा . लेकिन अब मूवी से पहले दिखने वाले इन विज्ञापनों को अब सेंसर बोर्ड ने बैन लगा दिया है.
आपने भी कभी न कभी थिएटर्स में फिल्म देखने से पहले बड़़े पर्दे पर कुछ ऐसे विज्ञापन जरूर देंखे होंगे जिसको देख आपको भी मूड एक बार तो जरूर खराब हुआ होगा. जैसे कैंसर पीड़ित मुकेश की कहानी या फिर सिगरेट पीते हुए नंदू को समझाते हुए अभिनेता अक्षय कुमार Akshay Kumar का विज्ञापन. लेकिन अगर हम कहे कि हर मूवी से पहले दिखने वाले इन विज्ञापनों को अब आप नहीं देख पाएंगे तो आप क्या कहेंगे. जो भी कहे लेकिन अब आपको थिएटर में फू-फू करता नंदू और उनको समझाते अक्षय कुमार नहीं दिखाई देंगे.
अब देखा जाए तो पिछले 6 साल से थिएटर्स में चल रहा ये विज्ञापन आइकॉनिक बन चुका है. जहां अब इस पर काफी मीम्स भी देखे जाते हैं, पर अब सेंसर बोर्ड ने इसे बंद करने का आदेश दे दिया है. इसके बाद से यूजर्स के मजेदार और दिलचस्प कमेंट आ रहे हैं.
आपको याद है नंदू वाला विज्ञापन ?
आपको याद होगा कि नंदू वाले इस विज्ञापन में साइकिल अक्षय कुमार पर आते हैं. वह कहते हैं, 'क्या नंदू? हॉस्पिटल के सामने खड़े होकर फू-फू कर रहा है? जब अक्षय को पता चलता है कि नंदू की बीवी बीमार है और अस्पताल में है, तो वह उसे समझाते हैं कि सिगरेट पर पैसे खर्च करने के बजाय वह बीवी के सेनेटरी पैड दे ताकि खतरनाक बीमारी से बच सके.
नंदू की फू-फू पर सेंसर बोर्ड ने लगाया बैन !
अक्षय का यह एंटी-स्मोकिंग विज्ञापन खूब चर्चित रहा, खासकर थिएटर्स की वजह से. अक्षय नंदू के साथ-साथ सभी लोगों को समझाते दिखे कि हीरोगिरी फू-फू में नहीं है. पर अब नंदू और मुकेश दोनों के विज्ञापनों को ही हटा दिया गया है.
अब सेंसर बोर्ड ने अक्षय कुमार के इस एड को हटाने का फैसला कर लिया है. इसकी जगह एक नए विज्ञापन को दिखाया जाएगा. हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं है कि आखिर सेंसर बोर्ड ने इस विज्ञापन को हटाने का फैसला क्यों लिया.
What's Your Reaction?