GDP के आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने की आलोचनाओं को सरकार ने किया खारिज

वित्त मंत्रालय ने जीडीपी (GDP) के आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए जाने की आलोचनाओं को शुक्रवार को खारिज करते हुए कहा कि उसने आर्थिक वृद्धि की गणना के लिए आय के अनुमानों का इस्तेमाल करने की नियमित प्रक्रिया का पालन किया है।

Maharashtra: डोम्बिवली में चार मंजिला इमारत गिरी, दो लोगों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोम्बिवली इलाके में शुक्रवार को चार मंजिला रिहायशी इमारत गिरने के बाद दो पुरुषों की मौत हो गयी और एक महिला को मलबे से जीवित निकाला गया।

45,000 करोड़ रुपये के सैन्य साजो-सामान की खरीद को रक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी

रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को लगभग 45,000 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न हथियार प्रणालियों और अन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी,

चंद्रयान-1 के डेटा से मिली बड़ी जानकारी; चंद्रमा पर जल बना रहे हैं पृथ्वी के इलेक्ट्रॉन

भारत के चंद्रमा मिशन ‘चंद्रयान-1’ से मिले रिमोट सेंसिंग डेटा का विश्लेषण कर रहे वैज्ञानिकों ने पाया है कि पृथ्वी के उच्च ऊर्जा वाले इलेक्ट्रॉन संभवत: चंद्रमा पर जल बना रहे हैं। अमेरिका के हवाई ‍विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के नेतृत्व वाली एक टीम ने पाया है कि पृथ्वी के प्लाज्मा आवरण में मौजूद ये इलेक्ट्रॉन चंद्रमा की सतह पर मौसमी प्रक्रिया में भी हस्तक्षेप कर रहे हैं, जिनमें चट्टान और खनिजों का टूटना या विघटित होना शामिल है।

‘नेचर एस्ट्रोनॉमी’ पत्रिका में प्रकाशित शोध में पाया गया है कि इलेक्ट्रॉन संभवत: चंद्रमा पर जल के निर्माण में सहायता कर सकते हैं। शोधकर्ताओं ने कहा कि चंद्रमा पर जल की सांद्रता को जानना इसके बनने और विकास को समझने के लिए महत्वपूर्ण है। साथ ही यह भविष्य में मानव अन्वेषण के लिए जल संसाधन उपलब्ध कराने के लिहाज से भी अहम है।

चंद्रयान-1 ने चंद्रमा पर जल के कणों की खोज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वर्ष 2008 में शुरू किया गया यह मिशन भारत का पहला चंद्रमा मिशन था। यूएच मनोआ स्कूल ऑफ ओशन के सहायक शोधकर्ता शुआई ली ने कहा, “यह चंद्रमा सतह के पानी की निर्माण प्रक्रियाओं का अध्ययन करने के लिए एक प्राकृतिक प्रयोगशाला उपलब्ध करता है।”

PM मोदी रविवार को ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना की शुरुआत करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर कारीगरों और शिल्पकारों के पारंपरिक कौशल को बढ़ावा देने वाली ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना की शुरुआत करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री राजधानी के द्वारका स्थित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) में इस योजना की शुरुआत करेंगे।

केंद्र सरकार ने ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना को शुरू करने की घोषणा केंद्रीय बजट 2023-24 में की थी। इस योजना के लिए वित्त वर्ष 2023-24 से वित्त वर्ष 2027-28 तक वित्तीय परिव्यय 13,000 करोड़ रुपये रखा गया है।

इस योजना का उद्देश्य अपने हाथों और औजारों से काम करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों द्वारा पारंपरिक कौशल के अभ्यास को बढ़ावा देना और मजबूत करना तथा गुणवत्ता के साथ-साथ उनके उत्पादों और सेवाओं की पहुंच में सुधार करना भी है।

आज से राजस्थान के पेट्रोल पंप संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने वैट (मूल्य वर्धित कर) के मुद्दे को लेकर शुक्रवार सुबह से अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की, जिसके कारण राज्यभर में अधिकतर पेट्रोल पंप बंद हैं।

एसोसिएशन का दावा है कि इस हड़ताल में लगभग 6,700 पेट्रोल पंप शामिल हो रहे हैं। बहरहाल, पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा संचालित पेट्रोल पंपों ने खुद को इससे अलग रखा है।

उल्लेखनीय है कि पेट्रोल एवं डीजल पर वैट पड़ोसी राज्य पंजाब के समान करने की मांग को लेकर एसोसिएशन ने बुधवार एवं बृहस्पतिवार को सांकेतिक हड़ताल का आह्वान किया था, जिसके तहत इन दोनों दिनों में पूर्वाह्न 10 बजे से शाम छह बजे तक पेट्रोल पंप बंद रहे थे।

बयान के अनुसार, एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक बृहस्पतिवार शाम को हुई। इसमें सर्वसम्मति से एसोसिएशन ने शुक्रवार सुबह छह बजे से राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय किया।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी ने एक बयान में बताया कि शुक्रवार सुबह छह बजे से राज्य के सभी पेट्रोल पंप न तो किसी प्रकार की बिक्री करेंगे और न ही डिपो से माल खरीदेंगे।

पेट्रोल पंपों के बंद रहने से आम लोगों को काफी परेशानी हुई। राजधानी जयपुर में खुले चुनिंदा पंप पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं।

आज के दिन 1959 में दूरदर्शन की हुई थी स्थापना, छोटे से डिब्बे में समाया सारा जहां

नियमित दैनिक प्रसारण की शुरुआत 1965 में ऑल इंडिया रेडियो के एक अंग के रूप में हुई। 1972 में यह सेवा मुम्बई (तत्कालीन बंबई) और अमृतसर तक विस्तारित की गई, जो आज देश के दूरदराज के गांवों तक उपलब्ध है। राष्ट्रीय प्रसारण की शुरुआत 1982 में हुई। इसी वर्ष दूरदर्शन का स्वरूप रंगीन हो गया। इससे पहले यह श्वेत-श्याम ही हुआ करता था।

शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष को आज दी जाएगी अंतिम विदाई

बता दें कि तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा जिसके बाद मोहाली में दोपहर 2 बजे उनको अंतिम विदाई दी जाएगी।

PM मोदी ने भारत के 140 करोड़ लोगों को G-20 शिखर सम्मेलन की कामयाबी का श्रेय दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता का श्रेय भारत के 140 करोड़ लोगों को दिया।

दिल्ली के CM केजरीवाल ने अनंतनाग मुठभेड़ में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी

बता दें कि कल हुई इस मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए थे।