निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे का मामला, हिमाचल HC में होगी सुनवाई

हिमाचल हाईकोर्ट में तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफा मंजूरी को लेकर स्पीकर को निर्देश देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई लेकिन कोर्ट में मामले पर बहस ना होने के कारण आज फिर कोर्ट मामले पर सुनवाई करेगी।

बता दें कि, आज फिर से यह केस चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव की बैंच में लगेगा इसमें विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया को कोर्ट के नोटिस का जवाब देना है।

दरअसल, पिछली सुनवाई में याचिकाकर्ता के एडवोकेट की दलीलें सुनने के बाद चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव ने विधानसभा स्पीकर को नोटिस दिया था और इस्तीफा मंजूर नहीं करने की वजह पूछी थी। ऐसे में स्पीकर के जवाब के बाद विधायकों की सदस्यता को लेकर कोर्ट अंतिम फैसला सुनाएगा।