डीजल-पेट्रोल की जगह आलू से फर्राटा भरेगी आपकी कार, जाने इस दावे में कितनी सच्चाई 

आपने अब तक गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल से चलते देखा होगा या फिर इलेक्ट्रिक कारें देखी होंगी। लेकिन अगर हम कहें कि आने वाले समय में आपकी गाड़ी आलू से सड़क पर फर्राटे भरेगी।

Sep 25, 2024 - 16:20
 10
डीजल-पेट्रोल की जगह आलू से फर्राटा भरेगी आपकी कार, जाने इस दावे में कितनी सच्चाई 
Advertisement
Advertisement

आपने अब तक गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल से चलते देखा होगा या फिर इलेक्ट्रिक कारें देखी होंगी। लेकिन अगर हम कहें कि आने वाले समय में आपकी गाड़ी आलू से सड़क पर फर्राटे भरेगी। तो शायद ये आपको मजाक लगेगा। लेकिन ऐसा सच में होने जा रहा है। वहीं अब आलू से इथेनॉल बनाने की तैयारी चल रही है।

आलू से बनेगा  इथेनॉल 

दरअसल सीपीआरआई यानि सेंट्रल पोटैटो रिसर्च इंस्टीट्यूट ने आलू से इथेनॉल बनाने के लिए एक्सपेरिमेंटल प्लांट लगाने का प्लान तैयार किया है। बता दें कि भारत में बड़े पैमाने पर आलू की खेती की जाती है। भारत अभी चीन के बाद आलू का उत्पादन करने के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है।

 वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आलू के कुल उत्पादन में से 10-15 फीसदी हिस्से को खराब होने की वजह से छांट दिया जाता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि आलू में वेस्ट की मात्रा काफी ज्यादा है। जिससे इथेनॉल का उत्पादन किया जा सकता है। बता दें कि इथेनॉल एक प्रकार का अल्कोहल है जिसे पेट्रोल के साथ मिलाकर वाहनों में ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow