व्रतियों के लिए कुट्टू बना परेशानी का सबब, सेवन से 300 लोगों की बिगड़ी हालत

चैत्र नवरात्री की शुरुआत हो गई है, कई लोग 9 दिन के उपवास पर हैं. सोनीपत में कुट्टू के आटे से बने भोजन को सेवन करने से करीब 300 लोगों की तबियत खराब हो गई. हालांकि स्वास्थय विभाग के अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में फूड प्वाइजनिंग के मरीजों की संख्या 238 बताई है.

प्रशासन ने जिला स्तरिय कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है. शहर के मॉडल टाउन, जीवन नगर, तारा नगर, ओल्ड डीसी रोड से सबसे ज्यादा मरीज अस्पताल पहुंचे वहीं इंडियन कॉलोनी, आर्य नगर, शास्त्री कॉलोनी समेत कई क्षेत्रों से भी कई लोग बीमार होकर अस्पताल में पहुंचे हैं.

वहीं गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके के कुछ गांव में कथित तौर पर कुट्टू का आटा खाने के बाद 20 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ी। सभी का कहना है कि कुट्टू का आटा खाया था। मोदीनगर SDM शुभांगी शुक्ला ने बताया कि दुकानों से कुट्टू के आटे की सैंपल लिए हैं, गड़बड़ी पाई जाने पर कार्रवाई की जाएगी.