PM In Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का वाराणसी दौरा, 1780 करोड़ रुपये की देंगें सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर हैं, मोदी यहां अलग-अलग 1780 करोड़ रुपये की लागत वाले परियोजनाओं की सौगात देंगें. ये कार्यक्रम डॉ सम्पूर्णानन्द संस्कृच विश्लविघालय ग्राउण्ड में होगा. इस कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेने पटेल, मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय, अनिल राजभर, अनिल राजभर, रवीन्द्र जायसवाल, डॉ दयाशंकर मिश्र भी शामिल होंगे.

लोकार्पित होने वाली परियोजनाएं

श्री लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा में एटीसी टावर एवं टेक्निकल ब्लॉक,औघोगिक क्षेत्र करखियांव में इंटीग्रेटेड पैक हाउस, ट्रांस वरुणा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं का स्काडा ऑटोमेशन कार्य, भेलपुर जल संस्थान परिसर में 2 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट, कोनिया पम्पिंग स्टेशन पर 0.8 मेगावाट क्षमता का सोलर प्लांट, स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत एरिया बेस्ड डेवलपमेंट क्षेत्र में सड़कों का सुधार, स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत राजघाट प्राथमिक विधालय एवं महमूरगंज कम्पोजिट विधायल का पुनर्विकास, स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत पार्कों एवं कुंड का सौंदर्यीकरण. नगरीय क्षेत्र में 3 अंतरगृह परिक्रमा पथ का पुनर्विकास कार्य.

शिलान्यास होने वाली परियोजनाएं

कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक यात्री रोप-वे ट्रांसपोर्ट सिस्टम, नमामि गंगे योजना के अंतर्गत भगवानपुर में 55 एसएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत सिगरा स्रपोर्ट्स स्टेडियम के विकास एवं आधुनिकीकरण के फेज-2 एंव 3 का कार्य, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा ग्राम इसरवार सेवापुरी में एलपीजी बॉटलिंग प्लांन, जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण में 59 पेयजल परियोजनाएं, आईआईटी बीएचयू में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मशीन टूल्स डिजाइन, प्राथमिक स्वास्थय केंद्र भरथरा, स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत 30 डबल साइडेड एलईडी बैकलिट यूनीपोल, गंगा घाट पर चेंजिंग रुम युक्त फ्लोटिंग जेटी.