CM भगवंत मान ने किया ऐलान, भगत सिंह के गांव में बनेगी विरासत सड़क

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि भगत सिंह के गांव में राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में पंजाब और पंजाबियों के योगदान को दर्शाने के लिए विरासत सड़क बनाई जाएगी. मान ने कहा कि भगत सिंह के गांव में मौजूदा संग्रहालय से खटकड़ कलां तक 850 मीटर लंबी विरासत सड़क का निमार्ण किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वो इसके लिए संस्कृति विभाग को इस परियोजना को आगे बढ़ाने का निर्देश दे चुके है. मान ने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले महान शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए राज्य सरकार कर्तव्यबद्ध है. उन्होनें कहा कि शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए कड़े प्रयास करने होंगे.

कल शहीदी दिवस’ पर स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को उनके पुश्तैनी गांव खटकड़ कलां में पहुंचकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने श्रद्धांजलि दी. शहादत को नमन करने लिए हर 23 मार्च को ‘शहीदी दिवस’ मनाया जाता है. इस अवसर पर मान ने घोषणा किया.