BRICS समूह में शामिल होंगे 6 नए देश, PM मोदी ने किया स्वागत

ब्रिक्स में अब 6 नए देश शामिल होने जा रहे हैं जो कि 1 जनवरी से इस समूह का हिस्सा बन जाएंगे। आपको बता दें कि इन 6 देशों में अर्जेंटीना, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात- को पूर्णकालिक सदस्यों के रूप में शामिल किया जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए बताया कि इन देशों सदस्यता 1 जनवरी 2024 से प्रभावी होगी। गौरतलब हो कि ब्रिक्स समूह में फिलहाल 5 देश (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) शामिल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन सभी नए सदस्य देशों का स्वागत करते हुए कहा कि “मैं इस अवसर पर इन छह देशों का ब्रिक्स में स्वागत करता हूं और मैं इन देशों के नेताओं और लोगों को बधाई देता हूं। इनमें से प्रत्येक देश के साथ भारत के घनिष्ठ, ऐतिहासिक संबंध हैं और मुझे विश्वास है कि हम सहयोग और समृद्धि के एक नए युग के लिए मिलकर काम करेंगे।”