बीजेपी CEC बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन, बैठक में PM मोदी, शाह और जेपी नड्डा रहे मौजूद

दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सीईसी बैठक करीब तीन घंटे तक चली। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई आला नेता मौजूद थे। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और ओडिशा की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई। उम्मीद है कि इन राज्यों की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।

बता दें कि बीजेपी सीईसी पूर्व में दो बार बैठक कर चुकी है और अब तक 291 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। बीजेपी ने अभी तक इनमें से कुछ राज्यों में कई सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

वहीं, पीएम मोदी, शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी सहित पार्टी के प्रमुख चेहरों के नामों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है और वे सभी अपने मौजूदा निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं।