IPL 2024: दिन के दूसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगी गुजरात और मुंबई की टीमें

IPL 2024: दिन के दूसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगी गुजरात और मुंबई की टीमें

IPL 2024: आज सुपर संडे के दिन भी आईपीएल 2024 में 2 मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल 2024 में आज के दिन के दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने सामने होंगी।

यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार गुजरात की टीम की कमान युवा शुभमन गिल के हाथों में हैं। वहीं मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पंड्या के पास है।

हार्दिक पंड्या पिछले 2 आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस के कप्तान थे। लेकिन इस बार हार्दिक मुंबई की टीम का हिस्सा हैं। उन्हें रोहित की जगह टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है।

दोनों ही टीमें काफी शानदार हैं। दोनों ही टीमें आज का मैच जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगी और इस सीजन की शुरुआत जीत से करना चाहेंगी।

आईपीएल 2024 का 5वां मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच से आधा घंटा पहले यानी 7:00 बजे टॉस होगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा एप्प पर किया जाएगा।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग-11

शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन

मुंबई इंडियन्स की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल