बिहार में बड़े भाई की भूमिका में नज़र आएगी बीजेपी, पारस एनडीए से आउट

बिहार में बड़े भाई की भूमिका में नज़र आएगी बीजेपी, पारस एनडीए से आउट

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बिहार में एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया। 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग को देखें तो भाजपा बड़े भाई के रूप में दिखाई दे रही है।

हालांकि, सीट शेयरिंग में भाजपा ने अपने शिवहर जैसी परंपरागत सीट की कुर्बानी दी है। जहां तक लोकसभा सीटों की गणित है तो भाजपा के हिस्से 17 सीटें आई हैं।

तो वहीं, जदयू के खाते में 16 सीटें गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हनुमान होने का दावा करने वाले चिराग पासवान को 5 सीट दी गई है। हम और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 1-1 सीट मिला है।

बता दें, लोजपा को तोड़ कर अलग हुए केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस को एनडीए में एक भी सीट नहीं दिया गया है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि पारस किस ओर अपना कदम बढ़ाते हैं।