महमूद मदनी ने सुप्रीम कोर्ट के काम-काज पर उठाए सवाल, BJP ने किया पलटवार
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने भोपाल में एक कार्यक्रम में न्यायपालिका के फैसलों और काम-काज को लेकर सवाल उठाए हैं।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने भोपाल में एक कार्यक्रम में न्यायपालिका के फैसलों और काम-काज को लेकर सवाल उठाए हैं। महमूद मदनी ने कहा कि 'बाबरी मस्जिद और तीन तलाक जैसे मामलों से लगता है कि सुप्रीम कोर्ट वर्तमान सरकार के दवाब में काम कर रही है। इसके साथ ही कहा कि अदालतों के कई ऐसे फैसले सामने आए हैं, जिनमें संविधान में दिए गए अल्पसंख्यकों के अधिकारों का खुले तौर पर उल्लंघन हुआ है।
BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने किया पलटवार
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के विवादित बयान पर BJP प्रवक्ता संबित पात्रा करते हुए कहा कि भारत में जिहाद को सही ठहराना अस्वीकार्य, जिहाद के नाम पर दुनिया के कई हिस्सों में आतंकवाद फैला है। भारत में इसे सही ठहराने की कोशिश देश की एकता और शांति पर सीधा हमला है। ऐसे बयान नफरत और विभाजन को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने मांग की कि इस बयान की जांच हो और ऐसे बयानों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी पर भी तीखी प्रतिक्रिया
संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि मौलाना मदनी ने अपने भाषण में सुप्रीम कोर्ट को लेकर कहा कि “कोर्ट सरकार के दबाव में काम करता है।” इस पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट देश की सर्वोच्च संस्था है। उसके बारे में ऐसी टिप्पणी करना न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचाना है। हम मांग करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट इस बयान पर स्वतः संज्ञान ले।”
विपक्ष पर भी साधा निशाना
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष और कुछ अन्य दलों के नेता लगातार भड़काऊ बयान दे रहे हैं, जिससे समाज में भ्रम और नफरत फैल रही है। “एक तरफ देश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है, Q2 GDP के ऐतिहासिक आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग समाज में जहर घोलने की कोशिश कर रहे हैं।” संबित पात्रा ने दोहराया कि भाजपा और केंद्र सरकार किसी भी सूरत में देश विरोधी या हिंसक विचारधारा को सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा “भारत विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। ऐसे में किसी को भी समाज में नफरत फैलाने या संस्थाओं को कमजोर करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।”
What's Your Reaction?