विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं को बडी सौगात, भर्तियों पर चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल के 5600 पदों, विभिन्न विभागों में खेल कोटे के 369 पदों तथा प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और शारीरिक शिक्षक (पीटीआई) के 76 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरी की थी, जो अब जारी रहेगी।

Aug 22, 2024 - 12:11
Aug 22, 2024 - 12:13
 30
विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं को बडी सौगात, भर्तियों पर चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला
विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं को बडी सौगात, भर्तियों पर चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़:

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में सरकार की ओर से चुनाव की घोषणा के बाद भी प्रदेश में युवाओं के लिए कई भर्तियां निकाली गई। इसे लेकर कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग को शिकायत दी गई। कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए भर्तियों को जारी रखने और परिणाम जारी करने पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। 

इन पदों पर भर्ती जारी

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल के 5600 पदों, विभिन्न विभागों में खेल कोटे के 369 पदों तथा प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और शारीरिक शिक्षक (पीटीआई) के 76 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरी की थी, जो अब जारी रहेगी। इसके अलावा हरियाणा लोकसेवा आयोग (एचपीएससी) द्वारा 38 श्रेणियों के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं आयोजित की जा सकेंगी। हालांकि, विधानसभा चुनाव तक इन भर्तियों के रिजल्ट घोषित नहीं किए जा सकेंगे। 

फैसले के बाद निकली और भर्तियां

चुनाव आयोग का फैसला आने के बाद हरियाणा लोक सेवा आयोग ने विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड में अकाउंट आफिसर के तीन, श्रम विभाग में फिजियोथेरेपिस्ट के चार और विद्युत प्रसारण निगम में ही मेडिकल आफिसर के एक पद के लिए नई भर्तियां निकाली हैं। 

कांग्रेस ने उठाए थे सवाल

कांग्रेस कम्यूनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं सांसद जयराम रमेश की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए भारतीय चुनाव आयोग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। कांग्रेस सांसद ने 16 अगस्त को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद एचएसएससी द्वारा विज्ञापित भर्तियों और एचपीएससी द्वारा भर्ती परीक्षाओं के आयोजन पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद आयोग ने सरकार से विस्तृत रिपोर्ट तलब कर मामले की जांच कराई।

आचार संहिता का उल्लंघन नहीं

हरियाणा सरकार द्वारा सौंपी रिपोर्ट के अध्ययन में आयोग ने पाया कि भर्तियों को लेकर विभिन्न स्तरों पर प्रक्रिया चुनावों की घोषणा से पहले चल रही थी। इसलिए इसे आदर्श आचार संहिता के दायरे में नहीं लाया जा सकता। नियमानुसार आचार संहिता के बावजूद वैधानिक अधिकारी अपना काम जारी रख सकते हैं।

चुनाव के बाद जारी होंगे परिणाम

साथ ही चुनाव आयोग ने प्रदेश सरकार को निर्देश दिया है कि समान अवसर बनाए रखने और चुनाव में किसी को कोई अनुचित लाभ न मिल सके, इसके लिए एचएसएससी और एचपीएससी विधानसभा चुनाव पूरा होने के बाद ही भर्तियों का परिणाम जारी कर सकेंगे। इससे पहले हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने भी स्पष्ट कर दिया था कि भर्ती प्रक्रिया नियमानुसार है और इसमें आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow