सिरमौर के राजगढ़ में बड़ा हादसा टला, लैंड स्लाइड की चपेट में आई बस

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बरसात का मौसम शुरू हो गया है और साथ में लैंडस्लाइड होने का खतरा भी है। वहीं, सिरमौर के राजगढ़ में बड़ा हादसा होने से टला जब एक पंजाब रोडवेज की बस लैंड स्लाइड की चपेट में आ गई।

बताया जा रहा है कि बस फरीदकोट जा रही थी, जब बो राजगढ़ के पास पहुंची तो भूस्खलन की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि वक्त रहते बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला गया और साथ ही बस को सुरक्षित निकालने के लिए जेसीबी मशीन (JCB) की मदद ली गई।

बता दें कि, यह घटना यहां हुई बारिश के बाद नाहन राजगढड सड़क खंड में लैंड स्लाइड की घटना हुई।