मान सरकार ने टैक्स चोरी रोकने के लिए उठाया बड़ा कदम, खुफिया टैक्स विंग की स्थापना को दिखाई हरी झंडी

खबर पंजाब से हैं जहां मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार ने टैक्स की चोरी रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है, मंगलवार को भगवंत मान ने खुफिया टैक्स विंग की स्थापना को सरकार ने हरी झंडी दे दी है। वहीं वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि खुफिया विंग से टैक्स चोरी रुकने के इलावा पंजाब सरकार की आमदनी में भी इजाफा होगा।

साथ ही टैक्स खुफिया विंग एडिशनल कमिश्नर की अगुवाई में काम करेगा और एक सेंट्रलाइज्ड यूनिट के अलावा दो यूनिट और बनाई जाएंगी। सेंट्रलाइज्ड यूनिट में एक ज्वाइंट कमिश्नर, तीन ईटीओ, छह इंस्पेक्टर और छह विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा।

साइबर, कानूनी, बिजनेस के अलावा और भी विशेषज्ञों को इस विंग में शामिल किया जाएगा। यह विंग जाली बिलों पर पैनी नजर भी रखेगा, मान सरकार को मात्र डेढ़ महीने में डाटा माइनिंग सिस्टम से 107 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है। सरकार ने आंकड़ा दिया है कि कांग्रेस सरकार के समय पिछले दो सालों में विभाग को केवल 600 करोड़ की आमदनी हुई थी।